नवभारत साक्षरता कार्यक्रम के तहत निकाली रेली, बाल दिवस पर कई प्रतियोगिता आयोजित
सवाईपुर ( सांवर वैष्णव ):- सवाईपुर कस्बे सहित सोपुरा, सालरिया, ढ़ेलाणा, बड़ला, बनकाखेड़ा, चावंडिया, रेड़वास, कुड़ी, कांदा, लसाड़िया आदि कई गांवों के राजकीय विद्यालयों व निजी विद्यालयों में बाल दिवस बड़े बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाई गई, इस दौरान विद्यालयों में कई प्रतियोगिताएं भी आयोजित हुई । सवाईपुर के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में बाल दिवस व नवभारत साक्षरता कार्यकम के अन्तर्गत मोबि लाईजेशन एवं वातावरण निर्माण हेतु रेली का आयोजन किया गया एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम हुए । जिसमें निबन्ध प्रतियोगिता, कविता पाठ, एवं पंडित जवाहर लाल नेहरू की जयंती बाल दिवस के रूप में मनाई गई । कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाचार्य डॉ. प्रतिष्ठा ठाकुर ने की । विशिष्ट अतिथि भामाशाह श्यामलाल श्रोत्रिय व शान्ति लाल आचार्य रहे । साथ ही साक्षरता प्रभारी सत्य प्रकाश भारद्वाज, शारदा सुखवाल, पदमा सुखवाल, अमृता शर्मा, मनोज कुमार, महेन्द्र कुमार, एवं सम्पूर्ण विद्यालय परिवार उपस्थित रहा । इसे छात्र/छात्राओं ने रेली में नारे लगाते हुए निर्धारित गांव के विभिन्न मार्गो से होकर रेली निकली एवं सभी असाक्षरों को साक्षर बनाने हेतु जागृत किया । भविष्य में भारत को सम्पूर्ण साक्षर बनाने हेतु संकल्प लिया । रैली की अतिथियों ने झंडी दिखाकर रखाना किया । बालदिवस पर छात्रा छात्राओं ने चेयर रेस, जलेबी रेस, चित्र कला, दौड़ आदि कई प्रतियोगिताएं आयोजित हुई।।