भीलवाड़ा। वार्ड नंबर 23 की समस्याओं को लेकर बड़ी संख्या में लोग गुरुवार को आयोजित जन कैंप में पहुंचे। हालांकि, कैंप में सबसे बड़ी विडंबना यह रही कि प्रभारी मौके पर मौजूद ही नहीं थे और उन्हें फोन कर बुलाना पड़ा। लोगों ने नाराज़गी जताई कि जिस भारतीय जनता पार्टी की सरकार और उसके पार्षद जनता की समस्याओं को दूर करने का दावा करते हैं, वही पार्षद कैंप से नदारद रहे। नागरिकों का कहना था कि किसी भी कैंप में कोई पार्षद समस्याएं सुनने और बैठने को तैयार नहीं होता। वार्ड की समस्याओं को लेकर सेवा सतवीर सिंह ने जिम्मेदार अधिकारियों को अवगत कराया और कहा कि समस्याएं गंभीर हैं, जिनका समाधान होना अनिवार्य है।