भीलवाड़ा,। जिला स्तर पर स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता में सुधार, मौसमी बीमारियों की रोकथाम और सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सी.पी. गोस्वामी की अध्यक्षता में मंगलवार कोसीएमएचओ कार्यालय कक्ष में एक समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई।
बैठक में जिला आरसीएच अधिकारी डॉ. संजीव शर्मा, डीटीओ डॉ. प्रदीप कटारिया, डीपीओ योगेश वैष्णव, प्रमुख चिकित्सा अधिकारी, समस्त ब्लॉक के बीसीएमओ, चिकित्सा अधिकारी प्रभारियों, अन्य अनुभाग अधिकारी व विभिन्न स्वास्थ्य कार्मिकों ने भाग लिया।
बैठक के दौरान डॉ. गोस्वामी ने विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि मौसमी बीमारियों की रोकथाम के लिए समुचित तैयारियां सुनिश्चित की जाएं, साथ ही सभी राष्ट्रीय व राज्य स्तरीय योजनाओं की गति, गुणवत्ता और पारदर्शिता पर विशेष ध्यान दिया जाए। बैठक में सीएमएचओ ने टीबी मुक्त भारत अभियान, एनसीडी कार्यक्रम व आभा आईडी निर्माण की स्थिति, यूडीआईडी कार्ड निर्माण में तेजी लाने, मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य योजना ईकेवाईसी व कार्ड वितरण, निःशुल्क दवा एवं जांच योजना की उपलब्धता व आपूर्ति की स्थिति, परिवार कल्याण प्रगति, एवं सांस अभियान, एएनसी पंजीकरण (12वें सप्ताह तक), 4 एएनसी, संस्थागत प्रसव, जननी शिशु सुरक्षा योजना व राजश्री योजना के ऑनलाईन भुगतान, टीकाकरण, कायाकल्प एवं राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन कार्यक्रम सहित अन्य राष्ट्रीय व फ्लैगशिप योजनाओं की बिंदुवार प्रगति की समीक्षा कर बेहतर लक्ष्य अर्जित करने के निर्देश चिकित्सा अधिकारियों को दिए।
सीएमएचओ डॉ. गोस्वामी ने कहा कि जनस्वास्थ्य से जुड़ी योजनाओं की प्रभावशीलता तभी संभव है जब ज़मीनी स्तर पर सभी गतिविधियां लक्ष्य के अनुरूप संचालित हों। उन्होंने अधिकारियों को सशक्त मॉनिटरिंग, आंकड़ों की नियमित प्रविष्टि और फील्ड विजिट पर भी बल दिया।