भीलवाड़ा हलचल जिले में मौसम का मिजाज फिलहाल बदला हुआ है। पिछले 24 घंटों में जिले के कई इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई है। इस बारिश ने जहां सर्दी की दस्तक को और तेज कर दिया है, वहीं लोगों ने अब गरम कपड़ों का सहारा लेना शुरू कर दिया है।
मौसम विभाग के अनुसार, यह बारिश पोस्ट मानसून सीजन का हिस्सा है। अरब सागर की ओर बने डीप डिप्रेशन और बंगाल की खाड़ी में सक्रिय चक्रवाती तूफान मोथा के कारण प्रदेश के वातावरण में नमी बढ़ी है, जिससे लगातार बरसात का दौर जारी है।
गुरुवार सुबह और शाम को भीलवाड़ा शहर में रिमझिम और बौछारों के साथ बारिश हुई। दिन में कुछ राहत जरूर मिली, लेकिन दोपहर बाद फिर से बादल छा गए और शाम होते-होते बरसात शुरू हो गई।
लगातार हो रही बारिश से जिले के कई क्षेत्रों में खेतों में कटने को तैयार और पहले से कटी फसलों को नुकसान पहुंचा है। कृषि विशेषज्ञों का कहना है कि इस सप्ताह तक मौसम का यही हाल बना रह सकता है।
बारिश के चलते दिन और रात के तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है। मौसम विभाग का अनुमान है कि आने वाले दिनों में ठंड का असर और बढ़ेगा तथा न्यूनतम तापमान में और कमी आने की संभावना है।
