संगम का अभियान आने वाली पीढ़ियों के लिए वरदान – डाड

Update: 2025-07-21 12:28 GMT

भीलवाड़ा। हरियाली के संरक्षण और पर्यावरण जागरूकता के उद्देश्य से संगम उद्योग समूह द्वारा चलाए जा रहे एक लाख पौधों एवं पांच हजार ट्री गार्ड वितरण अभियान के छठे दिन सोनी अस्पताल परिसर में आज अतिथि के रूप में समाजसेवी श्रीमती रीना डाड आमजन को पौधे एवं ट्री गार्ड वितरित करते हुए कहा कि पर्यावरण संरक्षण आज के समय की सबसे बड़ी आवश्यकता है। वृक्ष केवल ऑक्सीजन ही नहीं देते, बल्कि हमारे जीवन के हर पहलू से जुड़े होते हैं वे जल, वायु, भूमि और मौसम का संतुलन बनाए रखते हैं। उन्होंने कहा कि संगम उद्योग समूह द्वारा चलाया जा रहा यह अभियान वास्तव में आने वाली पीढ़ियों के लिए वरदान है। पौधा वितरण प्रभारी बाबूलाल जाजू ने बताया कि अभियान के तहत 8450 पौधे एवं 490 ट्री गार्ड विभिन्न सरकारी संस्थानों, स्कूलों, सार्वजनिक स्थलों, धार्मिक स्थलों एवं आमजन को वितरित किए गए। जाजू ने विश्वास जताया कि प्रत्येक लगाया गया पौधा आने वाले वर्षों में हरियाली का मजबूत आधार बनेगा। समूह के वाइस चेयरमैन एस एन मोदानी ने बताया कि पौधा वितरण के प्रथम चरण का समापन आज 22 जुलाई को होगा। हिम्मत पारीक एवं मुकेश अजमेरा ने बताया कि आमजन एवं विद्यालय जिनके पौधे एवं ट्री गार्ड के लिए आवेदन जमा है उन्हें पौधे एवं ट्री गार्ड दूरभाष पर सूचना देकर समापन के बाद भी प्रदान किए जाते रहेंगे।

Tags:    

Similar News