संस्कृत विद्यालय हमीरगढ़ को मिली भामाशाहों की बड़ी सौगातें

Update: 2025-08-08 11:51 GMT
  • whatsapp icon

हमीरगढ़। सेठ घासीलाल सामर राजकीय वरिष्ठ उपाध्याय संस्कृत विद्यालय हमीरगढ़ में आज संस्कृत मास समापन समारोह सहित संस्कृत दिवस का आयोजन किया गया। संस्कृत दिवस प्रतिवर्ष श्रावण मास की पूर्णिमा को आयोजित किया जाता है।

विद्यालय के प्रधानाचार्य एवं जिला नोडल अधिकारी संस्कृत शिक्षा भीलवाड़ा डॉ. कृष्ण गोपाल जांगिड़ ने बताया कि प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी संस्कृत विद्यालय में संस्कृत दिवस का आयोजन किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि नवरतन सामर एवं विशिष्ट अतिथि जगदीश टेलर थे। समारोह की अध्यक्षता प्रधानाचार्य डॉ. कृष्ण गोपाल जांगिड़ ने की। सारस्वत अतिथि के रूप में चांदमल टेलर, दीनानाथ शास्त्री, घीसूलाल, सत्यनारायण व्यास, रफीक मोहम्मद, बालू पिंजारा, जमालुद्दीन बिसायती एवं अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

सेठ घासीलाल सामर के सुपुत्र नवरतन सामर व पौत्र सौरभ सामर द्वारा विद्यालय प्रांगण एवं प्रार्थना स्थल पर टीन सेड की व्यवस्था हेतु ₹100000/- देने की घोषणा की। समारोह की अध्यक्षता कर रहे जिला नोडल अधिकारी जांगिड़ ने बताया कि विद्यालय भवन में संदीप ट्रक्स प्राइवेट लिमिटेड भीलवाडा के चेयरमैन गोपाल राठी द्वारा संस्कृत विद्यालय हमीरगढ़ में 125 गुणा 35 फीट का सभागार भवन निर्माण हेतु 50 लाख रुपए देने की घोषणा की। विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु राव युग प्रदीप सिंह ने विद्यालय खेल मैदान हेतु भूमि देने की घोषणा की।

मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुए सामर ने कहा कि भारतीय संस्कृति और संस्कारों का संरक्षण केवल और केवल संस्कृत भाषा से ही संभव हो सकता है। सभी सम्मानित अतिथियों ने समारोह को संबोधित करते हुए विद्यार्थियों से संस्कृत भाषा का अध्ययन करने पर जोर दिया। संस्कृत भाषा सभी भाषाओं की जननी है। संस्कृत में अथाह ज्ञान भंडार संरक्षित है। संस्कृत वेदों एवं ऋषि मुनियों की भाषा है। समारोह का संचालन प्राध्यापक हेमंत कुमार शर्मा एवं बेनु गोपाल पंचोली ने किया।

Similar News