आकोला (रमेश चंद्र डाड)कोटडी एनिमल रेस्क्यू टीम के शेल्टर पर आज श्री राम सत्संग मंडल ने सत्संग का आयोजन किया इसमें सभी महिलाओं ने भगवान राम का नाम लेते हुए सत्संग किया तथा बीमार गौ वंश को हरा चारा खिलाया !इस अवसर पर सभी माता ने संकल्प किया की समय-समय पर बीमार गौ वंश को देखकर उनसे संबंधित किसी भी कार्य को पूरा करने के लिए तैयार रहने का आश्वासन दिया ओर बताया की समय-समय पर इस प्रकार सत्संग का आयोजन इस शेल्टर पर करते रहेंगे ! सभी महिलाओं ने एक कट्ठा बांटे का बीमार गौ वंश के लिये सप्रेम भेंट किया गया जिससे केंद्र पर उपस्थित छोटे-छोटे बच्चों के चेहरे खिल उठे इन बच्चों की टीम काफी वर्षों से बीमार गौ वंश की सेवा करती रहती है इसमें सभी पढ़ने वाले बच्चे शामिल हैं ! श्री राम सत्संग मंडल कोटड़ी की माताओ ने बच्चों के कार्य की भूरी भूरी प्रशंसा की! इस अवसर पर आशा मुंदडा, उगम सुवालका, गीता बाई, भंवरी सुथार, रुकमा बाई, शांति देवी सहित महिलाओं का समूह उपस्थित था ओर टीम की ओर से सुनील सेन, राजाराम, अर्पित सेन उपस्थित थे!