भीलवाड़ा। जिले में जारी शीतलहर को देखते हुए जिला कलक्टर, भीलवाड़ा द्वारा यह निर्देश जारी किया गया है कि बच्चों पर पड़ने वाले दुष्प्रभाव से बचाव के लिए जिले के दो पारी में संचालित सभी सरकारी और गैर-सरकारी विद्यालयों में पढ़ाई का समय दिनांक 7 से 10 जनवरी 2026 तक सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक ही निर्धारित किया जाए।
जिला प्रशासन ने कहा है कि सभी विद्यालयों के संस्थाप्रधान और संचालक इस आदेश का सख्ती से पालन सुनिश्चित करें। यह कदम विद्यार्थियों की सुरक्षा और स्वास्थ्य की दृष्टि से उठाया गया है।