संगम समूह निशुल्क पौधा वितरण का द्वितीय चरण 25 से

Update: 2025-07-24 10:11 GMT

भीलवाड़ा। संगम उद्योग समूह द्वारा पौधा वितरण अभियान के द्वितीय चरण का आज 25 जुलाई से पुनः शुभारंभ होगा जिसके तहत 27 जुलाई तक प्रतिदिन प्रातः 8 बजे से सोनी अस्पताल परिसर में आमजन, विद्यालयों एवं सार्वजनिक स्थलों के लिए निःशुल्क पौधों का वितरण होगा।

पौधा वितरण प्रभारी बाबूलाल जाजू ने बताया कि पौधा वितरण हेतु अन्य नर्सरींयों से छायादार फलदार फूलदार क्यारी एवं गमले के और पौधे मंगवाए गए हैं। पौधा वितरण प्रातः 8 से 10 बजे तक आमजनो एवं 11 से 4 बजे तक विद्यालयों एवं सार्वजनिक स्थलों को दिए जाएंगे। संगम समूह के चेयरमैन रामपाल सोनी ने बताया कि यह अभियान केवल वितरण तक सीमित नहीं है, बल्कि इसका उद्देश्य हरियाली को स्थायी रूप से बढ़ावा देना और आमजन को वृक्षारोपण के लिए प्रेरित करना है। संगम समूह पिछले 9 वर्षों से लगातार पर्यावरण संरक्षण की दिशा में कार्य कर रहा है। ट्री गार्ड वितरण प्रभारी हिम्मत पारीक एवं मुकेश अजमेरा ने बताया कि पूर्व में आवेदन कर चुके लाभार्थियों को दूरभाष के माध्यम से सूचना देकर ट्री गार्ड उपलब्ध करवाए जा रहे है। सोनी ने आमजन से आह्वान किया कि वे इस अभियान से जुड़ें और अपने आस-पास अधिक से अधिक पौधे लगाकर शहर को हराभरा एवं प्रदूषणमुक्त बनाने में योगदान दें।

Tags:    

Similar News