गौ,नन्दी सेवा मानव जीवन का सबसे बड़ा पुण्य-संत शिरोमणि मेवाड़ महामंडलेश्वर सीताराम दास महाराज

By :  vijay
Update: 2025-01-16 11:53 GMT

आकोला रमेश डाड |आमेट तहसील की ग्राम पंचायत आगरिया में स्थित सरदारपुरा भगवानपुरा रोड आगरिया में स्थापित श्री पंचमुखी हनुमान नंदी गौशाला में विगत 6 वर्षों से नगर सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में घूमती , निराश्रित गौमाता व नन्दीबेल की देखभाल करते हुए यह गौशाला ने नए आयाम स्थापित किये है।पिछले कुछ वर्षों में ही इस गौशाला के कार्यो व गौसेवा के प्रति समर्पित गौशाला समिति के सदस्यों द्वारा अध्यक्ष महामंडलेश्वर संत सीताराम दास की देखरेख में गौ,नन्दी सेवा से अनेक गौवंशो को नया जीवन मिला है।वही नगर सहित अनेक ग्रामीण क्षेत्रों से भी अनेक समाजसेवी,गौभक्तो द्वारा दिल खोलकर की गई गौसेवा में जीवन के अर्थ को समर्पित करते हूए इस गौशाला को व्यवस्थित रूप से चलाने में बड़ी मदद की गई है।इन्ही गौभक्त भामाशाह के द्वारा की गई आर्थिक सहायता से इस गौशाला में अनेक प्रकार के निर्माण कार्य करवाये गए जिससे गौ,नन्दी की देखभाल करने में सहायता मिली है।गौशाला समिति के सदस्यों द्वारा प्रतिदिन गौ माता के लिए विभिन्न प्रकार के खाद्यान्न सामग्री के साथ ही देसी घी की लापसी, गुड़, हरा रिजका इत्यादि गौ,नन्दी को खिलाया जाता है।समय समय पर गौ चिकित्सको के द्वारा समस्त गौवंशो की मेडिकल जाँच व इलाज के साथ उचित देखभाल की जा रही है।

गौशाला का इतिहास

श्री पंचमुखी नन्दी गौशाला तत्कालीन में राजस्थान प्रदेश की दूसरी नन्दी गौशाला है।इसका निर्माण 23 अप्रैल 2018 को भूमि पूजन का आयोजन हुआ। महामंडलेश्वर संत श्री सीताराम दास, ज्ञानानंद महाराज खमनोर, संत दास महाराज झड़ोल, मदन मोहन दास महाराज रायपुर साध्वी आराधना गोपाल सरस्वती , निष्ठा गोपाल सरस्वती एवं चारू गोपाल सरस्वती गोपाल परिवार प्रदेश के साधु, संतों की मंगलमय उपस्थित व कुंभलगढ़ विधायक सुरेंद्र सिंह राठौड़ ,समाजसेवी श्याम सिंह राठौड़ ,कौशल गोड़,मनोज पारीक सहित सैकड़ो की संख्या में गौभक्त उपस्थित थे।

4 सितंबर 2022 को गौनन्दी प्रवेश का धार्मिक आयोजन एवम नन्दी गोशाला में नन्दी व गौमाताओं का विधिवत पूजा अर्चना करते विश्व की सबसे बड़ी गौशाला पथमेड़ा के संस्थापक गौ ऋषि दत्तशरणानंद महाराज,अवधेशानंद चेन्तनय महाराज सूरजकुंड धाम,गोपालमणि महाराज उत्तराखंड, ग्वाल संत गोपालानन्द सरस्वती महाराज व अवधूत शरण महाराज,संतश्री महामंडलेश्वर सीता राम दास के सानिध्य आशीर्वाद से इस गौशाला का उद्घाटन हुआ।

वर्तमान में इस नन्दी गौशाला का विशाल परिसर 100 बिगा में फैला हुआ है।साथ ही 20 बिगा में निर्माण कार्य हो चुका है।जिसमे गौ आवास 105×45 फिट का ,150×45 फिट का घास रक्षण गौदाम, वेदिक गौमाताओं के गोबर से निर्मित संत कुटिया बनी हुई है। ग्वालों के रहने के लिए 3 ग्वाल कक्ष , ओर नंदी गौशाला के आय व्यय के प्रबंधन के लिए एक बड़ा सुंदर कार्यालय बना हुआ है।

वर्तमान में इस नंदी गौशाला में 180 नदी सहित 235 गोवंश की सेवा निरंतर हो रही है तथा इस गौशाला को संचालित करने में प्रतिमाह 5 लाख रुपए से भी अधिक व्यय हो रहा है इस गौशाला को सुचारू रूप से चलाने व देखरेख हेतु आठ ग्वाल एक प्रबंधक लेखाकार सहित समिति के सदस्य दिन रात इस गौ सेवा कार्य में समर्पित है ।

105×45 फिट के तीन सेड का निर्माणाधीन ,71 फिट ऊंचे पक्षी घर जिसमे 2500 पक्षियों का आशियाना, निर्माण कार्य प्रगति पे है ।वही आगामी दिनो में 250×90 फिट का विशाल नया गौ आवास जिसमें 1000 नंदी आराम से रह सकेंगे,यज्ञ शाला,मन्दिर निर्माण का कार्य प्रस्तावित है।

वर्तमान में गौमाताओं के लिए 1टेम्पो,1 ट्रैक्टर ट्राली, कुटी मशीन,2 नलकूप,टैंकर आदि संसाधन उपलब्ध हैं।

मुख्य आयोजन,

गौशाला निर्माण एवं उद्घाटन के बाद पहली बार संत श्री गोपालानंद सरस्वती के द्वारा गौ कृपा कथा महोत्सव का सात दिवसीय भव्य आयोजन सम्पन्न हूआ, जिसका देश विदेश में लाइव प्रसारण किया गया।इसमें अनेक भामाशाह, दानदाताओं,गौ भक्तों ने हिस्सा लेते हुए 1 करोड़ 25 लाख रुपए की राशि गौ सेवा हेतु समर्पित की। समय समय पर नंदी गौशाला में कई तरह के अनूठे आयोजन होते नंदी भगवान के लिए 56 भोग,, उत्सव कार्यकम भी आयोजित होते हैं,, नंदी गौशाला में वैवाहिक वर्षगाठ, जन्मोत्सव, वैवाहिक आशीर्वाद समारोह सहित कार्यक्रम गौभक्तों के माध्यम से आयोजित होते हैं।

24 अप्रैल 2023 को राजस्थान गौ सेवा आयोग के उपाध्यक्ष सुमेर सिंह राजपुरोहित राज्यमंत्री राजस्थान सरकार द्वारा इस गौशाला का अवलोकन करते हुए राज्य सरकार की ओर से मिलने वाली सुविधा के बारे में अवगत कराया ।

4 सितंबर 2023 को गौशाला का वार्षिक उत्सव हुआ इस कार्यक्रम में गौ भक्त गीतकार

ओम मुंडेल की भव्य भजन संध्या का आयोजन एक शाम गौ माता के नाम का कार्यक्रम आयोजित हुआ इस कार्यक्रम में दानदाताओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते हुए गौ माता के लिए 80 लाख रुपए की गौ सेवा करते हुए गौशाला में राशि भेंट की

15 दिसम्बर 24 को को गौ संत आशीर्वाद समारोह का आयोजन हुआ जिसमें राजस्थान गौसेवा समिति जिला शाखा राजसमंद जयपुर जिला अध्यक्ष जेठु सिंह राजपुरोहित के द्वारा उनकी पुत्री के विवाह उपरांत एक भव्य गौ आशीर्वाद समारोह रखा गया। इस आशीर्वाद समारोह में भेंट, उपहार खोल की राशि 1लाख 55 हजारे रुपये गौसेवा में समर्पित कर नया आयाम स्थापित किया।

Similar News