शहीद जगन्नाथ मीणा की प्रतिमा का अनावरण, कृषि मंत्री डॉ. मीणा पर जेसीबी से हुई पुष्प वर्षा
भीलवाड़ा रविवार को राजस्थान के कृषि मंत्री डॉ. किरोड़ी लाल मीणा भीलवाड़ा जिले के बरूंदनी गांव पहुंचे, जहां उन्होंने अमर शहीद जगन्नाथ मीणा की प्रतिमा का भव्य अनावरण किया. कार्यक्रम में ग्रामीणों और समर्थकों की भारी भीड़ उमड़ी रही. स्वागत के विशेष आयोजन के तहत समर्थकों ने जेसीबी मशीन से डॉ. मीणा पर पुष्प वर्षा कर उनका अभिनंदन किया.कार्यक्रम के दौरान किरोड़ी लाल मीणा भावुक दिखे और उन्होंने शहीदों के सम्मान को सर्वोच्च बताते हुए कहा कि देश के लिए शहादत देने वाले योद्धाओं की स्मृतियों को अमर रखना सरकार और समाज का नैतिक कर्तव्य है। उन्होंने शहीद जगन्नाथ मीणा के परिवार को सम्मानित भी किया।
समारोह को संबोधित करते हुए डॉ. मीणा ने कहा कि प्रदेश सरकार ने धर्मांतरण नियंत्रण कानून को और सख्त बनाकर सामाजिक सद्भाव और सुरक्षा को मजबूत करने का बड़ा कदम उठाया है. उन्होंने शहीद के परिवार और गांववासियों के साहस की सराहना करते हुए उनकी शहादत को अमर बताया.डॉ. मीणा ने भाषण के दौरान एसआईआर को लेकर विवादों पर भी जवाब दिया। उन्होंने कहा कि विपक्ष इस मामले को बिना वजह राजनीतिक रूप से तूल दे रहा है और जनता को गुमराह करने की कोशिश कर रहा है।
उन्होंने दावा किया कि फर्जी वोटर लिस्ट का शुद्धिकरण किया जा रहा है ताकि चुनाव प्रक्रिया पारदर्शी बने। सीमावर्ती इलाकों में घुसपैठ की समस्या पर उन्होंने कहा कि कुछ लोग चाहते हैं कि घुसपैठिए वोट डाल सकें, जबकि सरकार ऐसी अवैध वोटिंग को रोकने के लिए प्रतिबद्ध है।