भीलवाड़ा. शिक्षक दिवस के पावन अवसर पर, मनराजस्वी फेडरेशन ने समाज को शिक्षित करने में अहम भूमिका निभाने वाली शिक्षिकाओं को सम्मानित कर एक शानदार पहल की। फेडरेशन की अध्यक्ष मंजू राठौड़ और सभी सदस्यों ने एक विशेष समारोह में शिक्षिकाओं को शॉल ओढ़ाकर उनके अतुलनीय योगदान के लिए सम्मान व्यक्त किया। इस सम्मान समारोह में शिक्षिकाओं ने अपने विचार साझा करते हुए शिक्षण कार्य के दौरान आने वाली चुनौतियों और बाधाओं पर खुलकर बात की। फेडरेशन की सदस्यों ने भी अपने अनुभव बताए, जिससे यह कार्यक्रम और भी सार्थक हो गया। अध्यक्ष मंजू राठौड़ ने समाज में शिक्षकों की महत्वपूर्ण भूमिका पर प्रकाश डाला और उनके योगदान की सराहना की। सभी सदस्यों ने शिक्षा से जुड़ी पुरानी और खुशनुमा यादें साझा कर कार्यक्रम को हर्षोल्लास से भर दिया। इस अवसर पर आशा शर्मा ने अपने सुंदर शब्दों से सभी को धन्यवाद दिया। कार्यक्रम में ममता सिन्हा, भंवर कुमारी, राजकुमारी, चांद कंवर, रेखा नीगम, हंसा निगम, अल्का गहलोत, और अनीता जोशी सहित कई गणमान्य सदस्य उपस्थित रहे।