शिक्षकों ने राष्ट्र उत्थान के लिए किए गए हवन में दी आहुतियां

Update: 2025-01-12 09:40 GMT


भीलवाड़ा : / चित्रकूट धाम में आयोजित हरित संगम पर्यावरण मेले में राष्ट्र उत्थान के लिए किए गए हवन में राजस्थान शिक्षक संघ (सियाराम) के पदाधिकारियों ने सपत्निक बैठकर आहुतियाँ दी।संगठन के जिला मंत्री महेश मंडोवरा ने बताया कि आर्य समाज के तत्वावधान में करवाए गए पंचकुंडीय हवन में प्रदेश अध्यक्ष वीरेन्द्र शर्मा,जिलाध्यक्ष राजेन्द्र कुमार शर्मा,कार्यकारी अध्यक्ष मुकेश कुमार शर्मा, सत्यनारायण खटीक,रमेश जोशी,विनोद शर्मा, रेणु दाधीच,मधु शर्मा,सरोज व्यास,अर्चना शर्मा,वर्षा कपूर आदि शिक्षकों ने हवन कर सभी के कल्याण, शिक्षा,शिक्षार्थियों व शिक्षकों की बढ़ोतरी व राष्ट्र के उत्थान की कामना करते हुए आहुतियाँ दी।

Tags:    

Similar News