टीम फीड भीलवाड़ा सम्मानित

Update: 2025-04-15 17:10 GMT
टीम फीड भीलवाड़ा   सम्मानित
  • whatsapp icon

  bhilwara  halchal Hindi  आंबेडकर जयंती पर टीम फीड भीलवाड़ा को जयपुर में विकसित भारत संकल्प संसथान के संस्थापक डॉ. महेश   शर्मा   और श्री हरिभाऊ किसनराव   बागड़े (राजस्थान राज्यपाल) द्वारा सम्मानित किया गया  

इस कार्यकर्म में   देश भर से  1500 लोग शामिल हुए  

फीड भीलवाड़ा के संस्थापक ध्रुव चौधरी ने बताया की उनकी टीम की  वजह   से ही आज वो यहाँ तक पहुंच सके है ,इस मुकाम पर वह बिना टीम के नहीं आ पाते | ध्रुव के साथ साथ निखिल लिमनी, चन्द्रप्रभा आर्य, प्रेरित जैन, दीपक शर्मा, गीतांशु अग्रवाल, नंदिनी तिवारी, अकादमी और उर्वी भी जयपुर गए थे |

Tags:    

Similar News