किशनपुरा विधालय का तहसीलदार ने किया निरीक्षण

Update: 2025-07-28 09:23 GMT

शक्करगढ़ |राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय किशनपुरा विधालय की जर्जर हालत देख ग्रामीणों ने उच्च अधिकारियों को अवगत कराया जिस पर जहाजपुर तहसीलदार रवि कुमार मीणा ने सोमवार को किशनपुरा ,देवनगर सहित अन्य विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान किशनपुरा स्कूल की स्थिति चिंताजनक पाई गई तहसीलदार ने मुख्य गेट से प्रवेश किया कमरों तक पहुंचने के लिय गुटनो तक पानी में निकलना पड़ा विधालय में कुल 70 बच्चो का नामांकन है 8 कक्षाओं के बैठने के लिय कुल 5 कमरों में से 4 कमरे पूरी तरह जर्जर हालत में पाए गए, जिनकी छतों से पानी टपक रहा था और पट्टियां टूटी हुई मिलीं। एक में आंगनबाड़ी केंद्र भी शामिल है। बरसात के मौसम में स्कूल के मुख्य गेट से लेकर कमरों तक पानी भर जाता है, जिससे पूरे परिसर में फिसलन की स्थिति बनी ही हे तहसीलदार ने ग्रामीणों से कहा की हाल ही में झालावाड़ जिले में एक स्कूल की छत गिरने की घटना के बाद सरकार ने आदेश जारी किए हैं कि सभी राजकीय व गैर-राजकीय स्कूलों का सघन निरीक्षण किया जाए। उन्होंने कहा कि बच्चों की सुरक्षा सर्वोपरि है, और जिन स्कूलों में जर्जर कमरे हैं, उन्हें तुरंत बंद किया जाएगा। इसी क्रम में अगले पांच दिन तक क्षेत्र के सभी विद्यालयों का निरीक्षण किया जाएगा उन्होंने कहा की रिपोर्ट बनाकर जिला क्लकटर को भेजी जाएगी निरीक्षण के दौरान विद्यालय स्टाफ उपस्थित रहे और स्कूल की बदहाल स्थिति को लेकर प्रशासन से शीघ्र कार्रवाई की मांग की।

Tags:    

Similar News