पुरवासी बिजली कटौती से परेशान, 220 केवी फाल्ट से हो रही परेशानी

Update: 2025-09-05 17:42 GMT

पुर उपनगर पुर विद्युत विभाग के जिम्मेदारों की लापरवाही के कारण आए दिन बिजली कटौती से पुर वाशी परेशान हो चुके हैं कोई सुनने वाला नहीं। कभी 11kv फाल्ट तो कभी 33 kv फाल्ट, तो लगभग 1 महीने में 10 बार फाल्ट हो चुकी 220 केवी वह भी रात में ही होती हैं दिन में नहीं। पहले कभी 220केवी इतना फाल्ट नहीं होती थी अब तो आए दिन उसमें फाल्ट होने लगा जो लंबे समय तक कटौती से आमजन को परेशान कर रहा है।

220केवी विद्युत ग्रिड को देखने वाले इंजीनियरों एवं कर्मचारी की लापरवाही जो आए दिन फाल्ट हो रहा है।

विद्युत कटौती का एक संयोग यह भी है कि त्योहारो पर ही ज्यादा की जाती है।

जबकि विद्युत विभाग की एवं सिक्योर की जिम्मेदारी है कि उपभोक्ताओं को 24 घंटे विद्युत उपलब्ध करवाये जिसका पूरा चार्ज उपभोक्ताओं से वसूलता है विद्युत विभाग फिर भी आम उपभोक्ता आए दिन बिजली कटौती से परेशान है जो कभी भी आक्रोश के कारण आंदोलन के रूप में फूट सकता है।

उच्च अधिकारियों को फोन करने पर फोन भी नहीं उठाया जाता है।

Tags:    

Similar News