श्रेष्ठ समाज व संस्था की रचना में सक्रिय भूमिका निभाना उद्देश्य होना चाहिए: माली

Update: 2025-10-12 10:18 GMT

भीलवाड़ा । जिला यूनेस्को एसोसिएशन के सदस्यों द्वारा पूर्व पार्षद एवं भारतीय जनता पार्टी के जिला कोषाध्यक्ष ललित अग्रवाल को जिला यूनेस्को एसोसिएशन के अध्यक्ष बनाये जाने के उपलक्ष्य में सभी सदस्यों ने नेहरू रोड स्थित कार्यालय पर उनका हार्दिक अभिनन्दन, स्वागत-सम्मान किया।

जिला यूनेस्को एसोसिएशन के पूर्व जिलाध्यक्ष चेतन मानसिंहका व कार्यकारी अध्यक्ष दिनेश जैन के नेतृत्व में आयोजित जिला कार्यकारिणी की बैठक व सम्मान समारोह में अग्रवाल को सदस्यों द्वारा माला व मेवाडी पगड़ी पहनाकर उनका विशेष सम्मान किया गया।

इस अवसर पर स्टेट फेडरेशन ऑफ यूनेस्को एसोसिएशन इन राजस्थान के स्टेट कार्डिनेटर गोपाल लाल माली ने कहा कि किसी भी संस्था में पद पाने का लक्ष्य केवल किसी संस्थान में उच्च पदों पर आसीन हो जाना नहीं है एक श्रेष्ठ समाज व संस्था की रचना में सक्रिय भूमिका निभाना उद्देश्य होना चाहिए। इंसानियत, दया, भलाई, सहायता व सहयोग सेवा जैसे कार्य संस्थान के निर्माण का मूल आधार है। ऐसे कार्य करने वाले इंसान ही समाज व संस्था के निर्माण करने वाले होते है तथा संस्थान को एकत्रित भी रखते है।

इस अवसर पर नवनियुक्त अध्यक्ष ललित अग्रवाल ने क्लब के सदस्यों को विश्वास दिलाया कि सामाजिक सरोकार के कार्यों में किसी तरह की कोई कमी नहीं आने दी जायेगी और क्लब की जिला कार्यकारिणी भी अतिशीघ्र गठित कर दी जायेगी।

बैठक में यूनेस्को के वरिष्ठजन विद्यासागर सुराणा, जिला सचिव जगदीश चन्द्र मून्दड़ा, संगठन सचिव कमलेश जाजू, कोषाध्यक्ष विशाल विजयवर्गीय, सह कोषाध्यक्ष हरनारायण माली, प्रवक्ता मधु लोढा, निदेशक रामचन्द्र मून्दड़ा, डॉ. शांति लाल छापरवाल, विजयशंकर शर्मा, रोशन गढ़वाल, राजेश जीनगर, राधा अग्रवाल, पुष्पा सुराणा, संजय औदिच्य सहित अनेक सदस्य उपस्थित थे।

Similar News