भीलवाड़ा के ऐरवाल समाज और मंदिर निर्माण समिति ने मुख्यमंत्री के नाम जिला कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

Update: 2025-12-30 11:52 GMT

 

भीलवाड़ा - महान समाज सुधारक और मानवतावादी चिंतक गुरु संत शिरोमणि रविदास  महाराज की आगामी जयंती के अवसर पर राजस्थान में सार्वजनिक अवकाश घोषित करने की मांग को लेकर आज ऐरवाल (रैदास) समाज एवं गुरु संत रविदास मंदिर निर्माण समिति, त्रिवेणी संगम, भीलवाड़ा द्वारा मुख्यमंत्री के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया।

जीवन ऐरवाल बताया गया कि गुरु रविदास जी महाराज ने अपनी अमृतवाणी और कर्मों से समाज में व्याप्त जाति-भेद, ऊंच-नीच और सामाजिक विषमताओं के विरुद्ध संघर्ष कर समानता और भाईचारे का संदेश दिया था। वे केवल एक समाज के नहीं, बल्कि संपूर्ण मानवता के प्रेरणापुंज हैं।

हेमराज ऐरवाल ने बताया कि राजस्थान में ऐरवाल, बैरवा, जाटव, मेघवाल, रेगर सहित अनुसूचित जाति वर्ग की लगभग सभी जातियाँ उन्हें अपना आराध्य मानती हैं। भीलवाड़ा सहित पूरे प्रदेश में उनकी जयंती अत्यंत श्रद्धा और हर्षाेल्लास के साथ मनाई जाती है। इस दिन राज्यभर में बड़े स्तर पर धार्मिक और सांस्कृतिक आयोजन होते हैं, जिनमें सर्व समाज की व्यापक भागीदारी रहती है।

ज्ञापन के माध्यम से मुख्यमंत्री  भजनलाल शर्मा से विनम्र अनुरोध किया गया है कि जनभावनाओं और सामाजिक आस्था को दृष्टिगत रखते हुए रविदास जयंती पर प्रदेश में सार्वजनिक अवकाश घोषित किया जाए। समाज का मानना है कि यह निर्णय सामाजिक समरसता को सुदृढ़ करने और संविधान में निहित समानता के मूल्यों को मजबूती देने में सहायक सिद्ध होगा।

ज्ञापन देने वालों में जीवन ऐरवाल अध्यक्ष अहिरवार ऐरवाल वि. वेलफ़ेयर फाउंडेशन, हेमराज ऐरवाल डायरेक्टर, मंदिर निर्माण समिति के धनराज ऐरवाल, शिव लाल ऐरवाल, गिरिराज रैदास, प्रेमशंकर ऐरवाल, महावीर ऐरवाल, नरेंद्र ऐरवाल, मोनू ऐरवाल, कैलाश ऐरवाल, मनोज ऐरवाल, मांगीलाल ऐरवाल, श्रवण ऐरवाल, रमेश ऐरवाल, मुकेश ऐरवाल, कन्हैया लाल ऐरवाल, प्रभु लाल ऐरवाल, विनोद ऐरवाल, लाला राम ऐरवाल, जगदीश ऐरवाल, आदि समाज बन्धु उपस्थित थे।

Similar News