तेला व तेला से ऊपर के तपस्वियों का किया बहुमान

By :  vijay
Update: 2024-09-16 11:27 GMT

उदयपुर, । विजय जैन परिषद की ओर से सोमवार को तपस्वी सम्मान समारोह का आयोजन ऐशवर्या रिसोर्ट में किया गया। जिसमें तेला व तेला से ऊपर के तपस्वियो का बहुमान रखा गया। अध्यक्ष अशोक कोठारी ने बताया कि सर्वप्रथम सुशीला कोठारी को मासखमण करने पर उनको उपरना ओढ़ाकर अभिनंदन किया। उसके बाद चन्दा वर्डिया को नौ उपवास व नरेंद्र हिंगड़ को अठाई के लिए अजीत गलूण्डिया ने उपरना ओढ़ाकर बहुमान किया। इसके बाद तेला तप करने वाले सुनीता सेठिया, प्रिया वर्डिया, पीयूष वर्डिया, रेखा नाहर, रंजना चौधरी, हँसा हिंगड़, सुमन सियांल, व अनिल नाहर का बहुमान किया गया। अध्यक्ष अशोक कोठारी ने सभी का स्वागत किया व आचार्य विजयराज महाराज के चातुर्मास में परिषद की भागीदारी लेने की रूपरेखा बताई। अंत में सचिव विनोद खमेसरा ने सभी सदस्यों का धन्यवाद ज्ञापित किया । कार्यक्रम का संचालन विजय सिंह सेठिया ने किया।

Similar News