भीलवाड़ा गर्भवती महिलाओं और नवजात बच्चों के टीकाकरण की प्रक्रिया अब और भी आसान हो गई है क्योंकि केंद्र सरकार ने ममता कार्ड की अनिवार्यता को समाप्त कर दिया है।
अब देश के किसी भी कोने में टीकाकरण कराने के लिए यू-विन ऐप का इस्तेमाल किया जा सकेगा। यह ऐप न केवल टीकाकरण संबंधी पूरी जानकारी मोबाइल पर उपलब्ध कराएगा बल्कि समय पर टीका नहीं लगने पर सचेत भी करेगा। कोरोना काल में सफलतापूर्वक इस्तेमाल किए गए कोविन पोर्टल को ही अब यू-विन पोर्टल के रूप में परिवर्तित कर दिया गया है।