भीलवाड़ा। उपभोक्ता कल्याण समिति राजस्थान ने जिला कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित समारोह में जिला अभिभाषक संस्था भीलवाड़ा की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी का सम्मान किया। कार्यक्रम में अध्यक्ष उम्मेद सिंह राठौड़, महासचिव पंकज दाधीच, कोषाध्यक्ष रवि गोरानी सहित अन्य पदाधिकारियों का अभिनंदन किया गया।
इस अवसर पर उम्मेद सिंह राठौड़ ने कहा कि उपभोक्ता अधिकारों की रक्षा के लिए समिति सराहनीय कार्य कर रही है और अधिवक्ता समाज हर स्तर पर उपभोक्ताओं के साथ खड़ा है। समिति के प्रदेश अध्यक्ष अशोक जैन एडवोकेट ने कहा कि उपभोक्ता जागरूकता से ही न्याय तक पहुंच सशक्त होगी।
कार्यक्रम में समिति के प्रदेश महामंत्री जितेंद्र मारू का संदेश भी पढ़ा गया। संरक्षक एडवोकेट राजेंद्र कचोलिया ने विश्वास जताया कि नई कार्यकारिणी उपभोक्ता विवादों के समाधान में प्रभावी भूमिका निभाएगी।
समिति ने भविष्य में डिजिटल शिकायत, विधिक परामर्श शिविर और ग्राम स्तर पर जागरूकता अभियान चलाने की जानकारी दी।