मूर्ति खंडित होने की प्रसारित भ्रामक सूचना का जिला प्रशासन द्वारा किया गया खंडन
भीलवाड़ा । विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स में विभिन्न ग्रुपों पर बिजोलिया कलॉ में स्थित पंचायत समिति कार्यालय के सामने तालाब के किनारे स्वतंत्रता सेनानी साधु सीताराम दास की प्रतिमा को सुतली बम से उड़ाने एवं खंडित करने की खबरें प्रसारित हो रही है। तहसीलदार बिजोलिया ललित कुमार डीडवानिया ने बताया कि वस्तुस्थिति यह है कि किसी पटाखे जैसी वस्तु के फेंकने एवं रखने से मूर्ति के चारों तरफ लगे सुरक्षा फाइबर कवर खंडित हुआ है।
साधु सीताराम जी की मूर्ति पूर्णतया सुरक्षित है। मूर्ति खंडित होने की प्रसारित सूचना भ्रामक है। पुलिस प्रशासन ने मामले को संज्ञान में ले लिया है एवं घटना को अंजाम देने वाले असामाजिक तत्वों की पुलिस द्वारा छानबीन की जा रही है। जिला कलेक्टर श्री संधू के निर्देशानुसार तहसीलदार द्वारा स्वयं प्रतिमा स्थल का निरीक्षण कर, फोटोग्राफ एवं विडियों तैयार किये गये है। जिला प्रशासन द्वारा सोशल मीडिया पर इस प्रकार की भ्रामक खबरें फैलाने वाले के खिलाफ सख्त कदम उठाते हुए नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।