नौगांव सांवलिया सेठ का शिवरात्रि पर हुआ शंकर नारायण रूप में दर्शन

By :  vijay
Update: 2025-02-26 09:40 GMT



भीलवाड़ा  । परम पूज्य माधव गो विज्ञान अनुसंधान संस्थान की ओर से नौगांवा में संचालित माधव गौशाला परिसर के सांवलिया सेठ मंदिर में फाल्गुन मास कृष्ण पक्ष त्रयोदशी पर बुधवार को महाशिवरात्रि के उपलक्ष में भगवान सांवलिया सेठ की प्रतिमा का शंकर नारायण स्वरूप में भव्य श्रृंगार किया गया। मंदिर व्यवस्था प्रबंधन प्रमुख गोविंद प्रसाद सोडानी ने बताया कि पुजारी दीपक एवं आनंद पाराशर की ओर से किए गए श्रृंगार के तहत भगवान सांवलिया सेठ के जटाओं में गंगा बहती हुई, सर पर चंद्रमा, गले में शेषनाग, हाथ में त्रिशूल डमरू, मस्तक पर त्रिपुंड तिलक के साथ हरि हर रूप में मनमोहक दर्शन दे रहे थे। सोडानी ने इस मौके पर श्रद्धालुओं को हरिहर का मतलब बताते हुए कहा कि भगवान विष्णु और भगवान शिव का संयुक्त रूप हरिहर है। इन्हें शंकरनारायण और शिवकेशव भी कहा जाता है। हरिहर रूप में भगवान शिव और विष्णु एक ही शरीर में आधे-आधे रूप में दिखाई देते हैं। उधर मंदिर में दर्शन के लिए सुबह से शाम तक श्रद्धालुओं के आने का क्रम जारी रहा। सभी श्रद्धालुओं को दर्शन के बाद प्रसाद दिया गया। श्रद्धालुओं ने माधव गौशाला का भ्रमण भी किया। गुरुवार सुबह 7:30 बजे भगवान सांवरिया सेठ का दूध से अभिषेक किया जाएगा।

Similar News