भीलवाड़ा - अखिल भारतीय ग्रामीण माहेश्वरी सहयोग संस्थान, मेजा की महत्वपूर्ण आम सभा रविवार, 21 दिसम्बर को स्थानीय माहेश्वरी भवन माण्डल में आयोजित की जाएगी। इस बैठक में संस्थान की आगामी योजनाओं पर चर्चा के साथ-साथ नवीन कार्यकारिणी का चुनाव भी संपन्न होगा।
संस्थान की स्थापना 25 दिसम्बर 2011 को माण्डल तहसील के 43 संस्थापक सदस्यों की सहमति से मेजा गांव में की गई थी। तत्कालीन तहसील अध्यक्ष रामराय सेठिया एवं संस्थापक अध्यक्ष ओमप्रकाश बिड़ला के नेतृत्व में शुरू हुआ यह कारवां आज एक विशाल वटवृक्ष बन चुका है।
वर्तमान अध्यक्ष राधेश्याम खटोड के कुशल नेतृत्व में संस्थान आज 5 राज्यों (राजस्थान, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, गुजरात और महाराष्ट्र) में सक्रिय रूप से कार्य कर रहा है। वर्तमान में संस्थान के 391 सदस्य समर्पित भाव से सेवा दे रहे हैं। अब तक कुल 683 परिवारों को लगभग 171 लाख रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की जा चुकी है। वर्तमान में 5 प्रांतों के 1014 परिवार संस्थान से सीधे जुड़े हुए हैं।
संस्थान ने लक्ष्य निर्धारित किया है कि वर्ष 2035 तक संपूर्ण भारत के उन ग्रामीण माहेश्वरी परिवारों तक पहुँचा जाएगा जिनकी वार्षिक आय 1 लाख रुपये से कम है, ताकि उन्हें संबल प्रदान किया जा सके।
संस्थान द्वारा जरूरतमंदों की पहचान के लिए निरंतर भ्रमण कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं। हाल ही में शिवप्रकाश समदानी के नेतृत्व में महाराष्ट्र के जलगांव और नन्दूरबार क्षेत्र के 18 गांवों का दौरा कर परिवारों से संपर्क साधा गया।
आम सभा की तैयारियों को लेकर माण्डल निवासी रामजस बिड़ला सहित स्थानीय सदस्यों में भारी उत्साह है। उन्होंने देश के विभिन्न प्रांतों से आने वाले सभी अतिथियों और सदस्यों के स्वागत की विशेष व्यवस्थाएं की हैं।
