दिल्ली की जनता ने वोट की चोट से अहंकार को खत्म किया - मेवाड़ा

By :  vijay
Update: 2025-02-08 12:59 GMT


भीलवाड़ा । भारतीय जनता पार्टी की दिल्ली विधानसभा चुनाव में ऐतिहासिक जीत का जश्न भाजपा जिला संगठन ने स्थानीय सूचना केंद्र चौराहे पर जिलाध्यक्ष प्रशांत मेवाड़ा के नेतृत्व, पूर्व मंत्री कालूलाल गुर्जर, महापौर राकेश पाठक एवं वरिष्ठ नेता पेंटर सूरज के सान्निध्य में भव्य आतिशबाजी कर और मुंह मीठा कराकर मनाया गया।

जिला प्रवक्ता अंकुर बोरदिया ने बताया कि दिल्ली में भाजपा की प्रचंड जीत को भाजपा जिलाध्यक्ष प्रशांत मेवाड़ा ने जनता के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर अटूट विश्वास, केंद्र सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं एवं भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी नड्डा के नेतृत्व में भाजपा की उत्कृष्ट विकास नीतियों का परिणाम बताया। उन्होंने कहा कि दिल्ली की जनता ने आज वोट की चोट से केजरीवाल सरकार के अहंकार को खत्म कर दिल्ली को आम आदमी पार्टी से मुक्ति दिलाई है। इधर भाजपा कार्यकर्ताओं ने जमकर आतिशबाजी की और एक दूसरे का मुंह मीठा कराकर जीत का जमकर जश्न मनाया और सभी को बधाई एवं शुभकामनाएं दी।

इस अवसर पर पूर्व जिला प्रमुख शक्तिसिंह हाडा, जिला महामंत्री राजकुमार आंचलिया, प्रहलाद त्रिपाठी, मंजू चेचाणी, बाबूलाल आचार्य, रेखा अजमेरा, सुरेंद्र सिंह मोटरास, अमित सारस्वत, गोपाल तेली, ललित अग्रवाल, पंकज मानसिंहका, अंकुर बोरदिया, मनोज बुलानी, अजय नौलखा, अजीत केसावत, मोर्चा जिलाध्यक्ष कुलदीप शर्मा, इमरान कायमखानी, भगवत सिंह राठौड़, महिला मोर्चा जिला संयोजक आरती कोगटा, मंडल अध्यक्ष अनिल सिंह जादौन, घनश्याम सिंघीवाल, पीयूष डाड, विजय पोखरना, कल्पेश चौधरी, लवकुमार जोशी, मुकेश चेचाणी, रितुशेखर शर्मा, दीपक पाराशर, सीपी जोशी, राजेश सेन, मनीष जांगिड़, गौतम शर्मा, ओम साईंराम, पंकज प्रजापत, यशोवर्धन सेन, इंदु टांक, रेणु शर्मा, माया राठौड़, आशा रामावत सहित अनेक पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Similar News