पूर्व की बजट घोषणाओं की प्रगति की समीक्षा कर शत प्रतिशत क्रियान्विति के दिए निर्देश

Update: 2026-01-13 13:16 GMT

भीलवाड़ा। उपमुख्यमंत्री डॉ.  प्रेमचंद बैरवा ने कहा कि बजट घोषणाओं का प्रभावी, पारदर्शी एवं समयबद्ध क्रियान्वयन राज्य सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि जनकल्याण से जुड़े कार्यों में किसी भी स्तर पर शिथिलता न बरती जाए तथा योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुँचे।

राज्य के उपमुख्यमंत्री व जिले के प्रभारी मंत्री डॉ. बैरवा ने मंगलवार को जिला कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक आयोजित की।

बैठक में सांसद   दामोदर अग्रवाल, शहर विधायक  अशोक कोठारी, शाहपुरा विधायक   लालाराम बैरवा, जनप्रतिनिधि   प्रशांत मेवाड़ा ने भी सुझावात्मक विचार व्यक्त किए।

बैठक में उपमुख्यमंत्री ने पूर्व बजट घोषणाओं की विभागवार समीक्षा करते हुए प्रगति रथ एवं चल रहे विकास कार्यों की गति को और अधिक तेज करने के निर्देश दिए।

बैठक के दौरान जिले के विभिन्न स्टेकहोल्डर्स एवं हितधारकों से भी संवाद किया गया। इसमें स्वयंसेवी संस्थाओं, सामाजिक संगठनों, शिक्षा, स्वास्थ्य, उद्योग, कृषि, व्यापार, महिला एवं युवा प्रतिनिधियों सहित विभिन्न वर्गों से सुझाव प्राप्त किए गए। संवाद के दौरान स्थानीय आवश्यकताओं के अनुरूप विकास कार्य, आधारभूत ढांचे का सुदृढ़ीकरण, रोजगार सृजन, कौशल विकास, शिक्षा एवं स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता में सुधार, सड़क एवं परिवहन, जलापूर्ति, स्वच्छता, महिला सशक्तिकरण एवं ग्रामीण विकास से संबंधित महत्वपूर्ण सुझाव प्रस्तुत किए गए।

प्रभारी मंत्री ने कहा कि इन संवादों के माध्यम से प्राप्त सुझावों को राज्य सरकार के समक्ष रखा जाएगा, ताकि उन्हें आगामी बजट 2026-27 में सम्मिलित कर बजट को अधिक जनोन्मुखी, समावेशी एवं व्यावहारिक बनाया जा सके।

उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि प्राप्त सुझावों का परीक्षण कर प्राथमिकता के आधार पर प्रस्ताव तैयार किए जाएं।

बैठक के दौरान जिला कलेक्टर जसमीत सिंह संधू ने जिले में पूर्व बजट घोषणाओं की क्रियान्विति की स्थिति, प्रगतिरत व पूर्ण हुए कार्यों तथा विभिन्न विभागों द्वारा किए जा रहे विकास कार्यों की विस्तृत जानकारी प्रस्तुत की। इस दौरान जनप्रतिनिधियों ने भी अपने सुझाव रखें।

यह रहे मौजूद

समीक्षा बैठक व संवाद कार्यक्रम में जिला कलक्टर   जसमीत सिंह संधू , जिला पुलिस अधीक्षक   धर्मेंद्र सिंह, एडीएम सिटी श्रीमती प्रतिभा देवटिया सहित समस्त जिला स्तरीय अधिकारी, जनप्रतिनिधि, कल्याणी फाउंडेशन एनजीओ, चिकित्सा विभाग से आईएमए अध्यक्ष व सचिव, व्यापार वर्ग से मेवाड़ चैंबर ऑफ कॉमर्स, लघु उद्योग भारती, टेक्सटाइल ट्रेड फेडरेशन के प्रतिनिधि सहित महिला, युवा, कृषक, पशुपालन संघ, डेयरी आदि के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

Similar News