शिक्षक संघ(सियाराम) का प्रान्तीय शैक्षिक सम्मेलन 2 व 3 जनवरी को होगा जयपुर में

Update: 2025-12-18 12:35 GMT



भीलवाड़ा राजस्थान शिक्षक संघ (सियाराम) ने 20 दिसंबर 2025 को सहायक आचार्य (कॉलेज शिक्षा) की परीक्षाएं होने के कारण का राज्य स्तरीय शैक्षिक सम्मेलन 19 व 20 दिसंबर की तिथियां परिवर्तन करने हेतु शिक्षा निदेशक से निवेदन किया था। लेकिन शिक्षा विभाग द्वारा तिथियों में परिवर्तन नहीं करने एवं शिक्षक संघ सियाराम का प्रदेश सम्मेलन जयपुर में ही आयोजित होने से संगठन के पदाधिकारी एवं शिक्षक परीक्षा कार्य मे 20 दिसंबर को ड्यूटी देंगे। अतः संगठन ने अपने स्तर पर शिक्षक संघ सियाराम का प्रांतीय शैक्षिक सम्मेलन 2व3 जनवरी 2026 को आदर्श नगर जयपुर में आयोजित करने का निर्णय लिया है।संगठन के प्रदेश सह संगठन महामंत्री प्रेम शंकर जोशी ने यह जानकारी देते हुए बताया कि प्रांतीय अधिवेशन में भाग लेने वाले शिक्षकों की आवास व्यवस्था गीता भवन आदर्श नगर जयपुर में रखी है। संगठन के मुख्य संरक्षक सियाराम शर्मा एवं प्रदेश अध्यक्ष वीरेन्द्र शर्मा प्रदेश महामंत्री नवीन कुमार शर्मा ने राज्य के सभी केडर के अधिकाधिक शिक्षकों से संगठन के दो दिवसीय प्रांतीय अधिवेशन में भाग लेने की अपील की है। संगठन के सभाध्यक्ष ललित आर पाटीदार, कार्यकारी अध्यक्ष रामदयाल मीणा एवं मुख्य महामंत्री उम्मेद सिंह डूडी ने सभी जिलाध्यक्षों एवं प्रदेश पदाधिकारियों से राजस्थान शिक्षक संघ (सियाराम) द्वारा 2 व 3 जनवरी2026 को जयपुर में आयोजित होने जा रहे,प्रांतीय अधिवेशन में सभी पदाधिकारियों एवं शिक्षकों की सहभागिता बाबत आवश्यक तैयारियां आरंभ करने के निर्देश दिए हैं। भीलवाड़ा जिला अध्यक्ष राजेंद्र शर्मा एवं जिला मंत्री महेश कुमार मंडोवरा ने जिला कार्यकारिणी के पदाधिकारीयों के साथ जिले से अधिक से अधिक शिक्षकों की सहभागिता कराने हेतु प्रयास प्रारंभ कर दिए हैं।

Similar News