घूमर कला एवं योग शिक्षा ने अरावली पर्वतमाला की सुरक्षा हेतु राष्ट्रपति को दिया ज्ञापन
भीलवाड़ा। घूमर कला एवं योग शिक्षा सेवा रिसर्च संस्थान के पदाधिकारियों ने भारत की राष्ट्रपति महामहिम श्रीमती द्रौपदी मुर्मू के नाम अरावली पर्वतमाला की सुरक्षा हेतु ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में हाल ही में सुप्रीम कोर्ट द्वारा दिए गए विनाशकारी निर्णय पर चिंता जताई गई, जिससे राजस्थान सहित पूरे भारत की भूगोलिक संरचना और पर्यावरण पर गंभीर दुष्प्रभाव पड़ने की आशंका है।
ज्ञापन में कहा गया कि इस निर्णय के कारण थार रेगिस्तान की रेत पूरे राजस्थान में फैल सकती है और अरावली में रहने वाले अनगिनत जीव-जंतु, पशु-पक्षियों की अकाल मृत्यु हो सकती है। संस्थान के पदाधिकारियों ने राष्ट्रपति से इस आदेश पर स्वतः संज्ञान लेकर उसे खारिज करने का निवेदन किया।
इस अवसर पर संस्थान के पदाधिकारी एवं सदस्य मनोज शर्मा, विक्रांत अमरवाल, मनीष वैष्णव, शुशील डांगी, सांवर शर्मा और दिलखुश सोनी उपस्थित रहे।