भीलवाड़ा | जिला प्रशासन और उद्योग प्रोत्साहन संस्थान (डिक) के संयुक्त तत्वावधान में "भीलवाड़ा टेक्सटाइल एवं हैंडीक्राफ्ट मेला 2026" का आयोजन 21 जनवरी से 26 जनवरी 2026 तक ग्रामीण हाट, भीलवाड़ा में किया जाएगा।
इस मेले में 60 आकर्षक स्टॉल लगाए जाएंगे, जिनमें से 14 स्टॉल One District One Product (ODOP) योजना के अंतर्गत टेक्सटाइल से संबंधित होंगे। मेले में भीलवाड़ा सहित प्रदेश के विभिन्न जिलों के टेक्सटाइल उद्यमी, बुनकर, हस्तशिल्पकार और स्वयं सहायता समूह अपने उत्पादों की प्रदर्शनी और बिक्री करेंगे।
मेले का मुख्य उद्देश्य भीलवाड़ा की टेक्सटाइल पहचान को राष्ट्रीय स्तर पर सशक्त करना, स्थानीय कारीगरों और लघु उद्यमियों को विपणन का सशक्त मंच प्रदान करना है। मेले में टेक्सटाइल उत्पादों के साथ-साथ पारंपरिक हस्तशिल्प, कालीन, रेडीमेड वस्त्र, लेदर उत्पाद, जूते-मोजड़ी, संगमरमर शिल्प, घरेलू सजावटी सामग्री, आचार मुरब्बा, हर्बल उत्पाद, पापड़, किड्स वियर और स्थानीय खाद्य उत्पाद उपलब्ध रहेंगे।
इस मेले के दौरान विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम और प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी, जिसमें आमजन को खरीदारी के साथ-साथ समृद्ध सांस्कृतिक अनुभव भी प्राप्त होगा। जिला प्रशासन ने आमजन से मेले में अधिक से अधिक संख्या में पधारने की अपील की है।