शमशान में कपड़ों की परंपरा खत्म, दान से होगी गौशाला व पक्षी सेवा

Update: 2025-12-21 09:58 GMT


भीलवाड़ा।

मारू भाम्बी विकास सेवा संस्थान भीलवाड़ा की मासिक बैठक का आयोजन मुखर्जी पार्क में अध्यक्ष कन्हैयालाल पंवार की अध्यक्षता में किया गया। बैठक में समाज से जुड़े विभिन्न महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा हुई, जिसमें शमशान में कपड़े ले जाने की परंपरा को समाप्त करने का निर्णय प्रमुख रहा।

बैठक में सर्वसम्मति से तय किया गया कि अब किसी की मृत्यु होने पर शमशान में कपड़े नहीं ले जाए जाएंगे। इसके स्थान पर उतनी ही राशि दान स्वरूप एकत्र की जाएगी, जिसे भविष्य में गौशालाओं के संरक्षण, पक्षियों के लिए दाना-पानी तथा अन्य सेवा कार्यों में खर्च किया जाएगा। अध्यक्ष कन्हैयालाल पंवार ने बताया कि शमशान में लाए जाने वाले कपड़े प्रायः किसी उपयोग में नहीं आते, ऐसे में यह निर्णय समाज में सादगी, सकारात्मक सोच और जीव-जंतुओं के प्रति संवेदनशीलता को बढ़ावा देगा।

बैठक में आगामी प्रतिभा सम्मान एवं परिचय सम्मेलन के आयोजन को लेकर भी चर्चा की गई। वहीं सामूहिक विवाह सम्मेलन के विषय पर अगली बैठक में विस्तृत विचार-विमर्श कर अंतिम निर्णय लेने पर सहमति बनी।

बैठक के पश्चात संस्थान के पदाधिकारियों ने समाज के लिए भूमि आवंटन की मांग को लेकर पूर्व विधायक विठ्ठल शंकर अवस्थी से उनके आवास पर मुलाकात की। इस दौरान अवस्थी ने यूआईटी की बोर्ड बैठक में भूमि आवंटन के अनुमोदन के लिए हरसंभव प्रयास करने का आश्वासन दिया।

इस अवसर पर अध्यक्ष कन्हैयालाल पंवार, कोषाध्यक्ष ओम बेकुन्दीया, सचिव नवीन कुमार मारू, सत्यप्रकाश ब्यावत, बद्री चनिया, उपाध्यक्ष रामपाल नीलड़, प्रहलाद चनिया, पूषा लाल तड़दिया, भंवर पंवार सहित बड़ी संख्या में समाजजन उपस्थित रहे।

Tags:    

Similar News