हरणी कला गांव के ग्रामीणों ने नगर निगम में की देवस्थान की सफाई और लाइट लगाने की मांग

Update: 2025-11-06 17:38 GMT

 

भीलवाड़ा के निकट  हरणी कला गांव  के लोगों ने आज नगर निगम का रुख किया और वहां एक  देवस्थान पर सफाई करने, लाइट लगाने और अतिक्रमण हटाने  की मांग रखी। बड़ी संख्या में महिलाएं, बच्चे और युवा निगम कार्यालय पहुंचे और विरोध प्रदर्शन करते हुए ज्ञापन सौंपा।

ग्रामीण चेतन ने बताया कि **वार्ड नंबर 26** में माता जी के चौक पर कुछ लोगों ने अतिक्रमण कर रखा है और गंदगी फैला रखी है। इसके कारण यहां होने वाले आयोजनों में बड़ी संख्या में आने वाले लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। खासकर नवरात्रि और अन्य धार्मिक आयोजनों के दौरान यह समस्या और बढ़ जाती है।

ग्रामीणों ने नगर निगम से मांग की है कि **सीसी रोड बनवाया जाए** और चौक पर **हाई मास्क लाइट** लगाई जाए, ताकि यहां आने वाले श्रद्धालुओं को कोई कठिनाई न हो। चेतन ने कहा, “हमने पहले भी कई बार प्रशासनिक अधिकारियों को ज्ञापन दिया, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई।”

नगर निगम महापौर **राकेश पाठक** ने कहा कि चौक का क्षेत्र नगर निगम या यूआईटी सीमा में आता है, इसकी जांच करवाई जाएगी और ग्रामीणों की मांग के अनुसार **नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी**।


 

Similar News