ग्रामीणों का आरोप 500 मीटर के दायरे में पांच मंदिर और चार स्कूलों का होता है संचालन

By :  vijay
Update: 2025-03-28 06:19 GMT
ग्रामीणों का आरोप 500 मीटर के दायरे में पांच मंदिर और चार स्कूलों का होता है संचालन
  • whatsapp icon

 भीलवाड़ा शहर के हरणी महादेव रोड़ स्थित श्याम विहार कॉलोनी में अवैध शराब दुकान को लेकर क्षेत्रवासियों में भारी आक्रोश है। लोगों का आरोप है कि इस दुकान के 500 मीटर के दायरे में पांच मंदिर और चार स्कूल संचालित हो रहे हैं, जिससे बच्चों और श्रद्धालुओं पर नकारात्मक प्रभाव पड़ेगा।

क्षेत्रवासियों ने प्रदर्शन कर विरोध जताते हुए शराब दुकान को हटाने की मांग की। उनका कहना है कि धार्मिक और शैक्षणिक संस्थानों के पास शराब की बिक्री अस्वीकार्य है। प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी दी कि यदि जल्द ही दुकान को नहीं हटाया गया तो वे आंदोलन करने को मजबूर होंगे।

स्थानीय लोगों ने प्रशासन से इस मामले में तुरंत हस्तक्षेप कर अवैध शराब दुकान को रिहायशी क्षेत्र से बाहर स्थानांतरित करने की मांग की है।

Tags:    

Similar News