15 वर्षों से कचरा पात्र की व्यवस्था नहीं, आवारा पशुओं की मौत पर उठे सवाल – प्रशासन मौन
भीलवाड़ा, । वार्ड संख्या 52 स्थित कोली मोहल्ला (शीतला माता जी के नाले के पास) में बीते करीब 15 वर्षों से कचरा पात्र की समुचित व्यवस्था नहीं होने से क्षेत्र में गंदगी और अव्यवस्था का माहौल बना हुआ है। सड़क किनारे, गलियों और नाले के आस-पास जगह-जगह फैले कचरे के कारण स्थानीय निवासी भारी परेशानी झेल रहे हैं।
सबसे चिंता की बात यह है कि इस खुले कचरे में भोजन की तलाश में भटकने वाले आवारा पशु, विशेषकर गायें, प्लास्टिक व हानिकारक सामग्री खा रही हैं, जिससे उनकी मौत के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। यह न केवल स्वच्छता और पशु संरक्षण कानूनों का उल्लंघन है, बल्कि प्रशासनिक उदासीनता का जीता-जागता उदाहरण भी है।
इस गंभीर विषय को लेकर कोली समाज विकास एवं शोध-साहित्य समिति के अध्यक्ष एवं यूथ कांग्रेस वार्ड 52 के अध्यक्ष रवि कुमार कोली ने बताया कि वे इस मुद्दे पर कई बार भीलवाड़ा नगर निगम, सभापति, वार्ड पार्षद, विधायक, व सांसद अशोक कोठारी को ज्ञापन सौंप चुके हैं, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्यवाही नहीं हुई है।
रवि कुमार कोली ने प्रशासन से मांग की है कि –
1. वार्ड 52 के कोली मोहल्ला में तत्काल कचरा पात्र लगाए जाएं।
2. नियमित कचरा संग्रहण एवं साफ-सफाई की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।
3. आवारा पशुओं की सुरक्षा के लिए खुले कचरे पर सख्त नियंत्रण किया जाए।
यदि शीघ्र कार्रवाई नहीं की जाती है, तो कोली समाज व स्थानीय नागरिक मिलकर जन आंदोलन की दिशा में कदम उठाने को बाध्य होंगे।
