5 दिन नहीं चलेगी ये ट्रेन , भीलवाड़ा के यात्रियों को होगी परेशानी

भीलवाड़ा हलचल जयपुर रेलवे स्टेशन पर चल रहे निर्माण कार्य के कारण कुछ ट्रेनें पूरी तरह से या आंशिक रूप से निरस्त कर दी गई है। इससे भीलवाड़ा जिले के यात्रियों को परेशानी उठानी पड़ेगी।
जयपुर स्टेशन पर निर्माण कार्य 1 से 10 अक्टूबर के बीच चलेगा, जिसकी वजह से कई ट्रेनों के संचालन में बदलाव किया गया है। सबसे ज्यादा असर उदयपुर सिटी से जयपुर के बीच चलने वाली 12991 और 12992 एक्सप्रेस ट्रेनों पर पड़ेगा, जो भीलवाड़ा से होकर गुजरती हैं। इन ट्रेनों को आंशिक रूप से रद्द किया गया है।
ये ट्रेन नहीं चलेगी
1, 4, 5, 7 और 8 अक्टूबर को उदयपुर सिटी से चलने वाली ट्रेन नंबर 12991 उदयपुर सिटी-जयपुर एक्सप्रेस अजमेर से जयपुर के बीच नहीं चलेगी। यानी यह ट्रेन चित्तौड़गढ़ से अजमेर तक तो चलेगी, लेकिन अजमेर से जयपुर के बीच रद्द रहेगी।
इसी तरह, उन्हीं तारीखों में जयपुर से चलने वाली 12992 जयपुर-उदयपुर सिटी एक्सप्रेस जयपुर से अजमेर के बीच रद्द रहेगी और अजमेर से उदयपुर तक चलेगी।
इसके अलावा, 2 और 9 अक्टूबर को नागपुर से आने वाली ट्रेन 22175 नागपुर-जयपुर एक्सप्रेस भी अजमेर से जयपुर तक रद्द रहेगी। वहीं, 3 और 10 अक्टूबर को जयपुर से चलने वाली 22176 जयपुर-नागपुर एक्सप्रेस जयपुर से अजमेर के बीच नहीं चलेगी।
यात्रियों को होगी कई दिक्कतें
वस्त्र नगरी के हजारों यात्री रोजाना इन ट्रेनों से सफर करते हैं। छात्र, नौकरीपेशा लोग, व्यापारी और मरीज अक्सर 5 दिन नहीं चलेगी ये ट्रेन , भीलवाड़ा के यात्रियों को होगी परेशानीअजमेर या जयपुर के लिए इन ट्रेनों का उपयोग करते है। ट्रेनों के आंशिक रूप से रद्द होने से उन्हें अब अजमेर तक ही पहुंचना होगा और वहां से अलग से साधन लेकर जयपुर जाना पड़ेगा। इससे न केवल समय की बर्बादी होगी बल्कि यात्रियों को अतिरिक्त खर्च भी उठाना पड़ेगा।जयपुर में मेडिकल चेकअप, पढ़ाई या व्यापार के लिए जाने वाले यात्रियों को खासतौर पर परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। त्योहारों का मौसम भी नजदीक है, ऐसे में ट्रेनों की उपलब्धता पहले ही कम रहती है, अब इस कारण स्थिति और बिगड़ सकती है।