जिम्मेदार ही उड़ा रहे हैं स्वच्छ भारत स्वच्छता अभियान का मखौल, फैलाई जा रही है गंदगी

Update: 2024-08-22 08:48 GMT

भीलवाड़ा।  उपनगर पुर जहां सरकार ने स्वच्छ भारत स्वच्छता अभियान चला रखा है वह इसकी समस्त जिम्मेदारी नगर परिषद के अधिकारियों व कर्मचारियों की हैं। लेकिन पुर में नियुक्त जिम्मेदार अधिकारियों की लापरवाही के चलते कर्मचारियों द्वारा सफाई करने के बाद कचरा मोहल्ले में ही स्थित कचरा स्टैंड पर डाल दिया जाता है जिसे समय पर नहीं उठाने से कचरा हवा के चलते चारों तरफ बिखर जाता है जिससे गंदगी वह बीमारियां फैलने का डर है क्योंकि कचरा स्टैंड भी पनघट योजना के तहत लगी टंकी के पास ही बना हुआ है जहां से आने जाने वाले राहगीर पानी पीकर अपनी प्यास बुझाते हैं।

उक्त कचरे में प्लास्टिक की थैलियां होने से गोवंश को भी नुकसान पहुंचता है कई बार जिम्मेदार अधिकारियों को शिकायत करने के बावजूद भी लापरवाह अधिकारियों के कानों में जूं तक नहीं रेंगती हैं।

ओबीसी मोर्चा जिला मंत्री भाजपा एवं जिला अध्यक्ष राष्ट्रीय मानवाधिकार पर्यावरण सुरक्षा एवं भ्रष्टाचार निवारण संगठन के रतनलाल आचार्य ने सभापति व आयुक्त को कचरा स्टैंड के फोटो भेज कर समय पर कचरा उठाने व जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ उचित कार्यवाही करने की मांग की है।

Similar News