ट्रेक्टर किया समर्पित

Update: 2025-10-24 11:47 GMT

आकोला(रमेश चंद्र डाड) / मेवाड़ के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल सिंगोली चारभुजा के मन्दिर पर स्वच्छता , सफाई तथा अन्य कार्यों को संपादित करने के लिए देवरिया गांव के एक श्रद्धालु ने भगवान को ट्रेक्टर भेंट किया।

सिंगोली चारभुजा मन्दिर के प्रबन्धक अर्जुन सिंह सोलंकी एवं मन्दिर भण्डारी सुरेन्द्र कुमार पाराशर ने बताया कि देवरिया गांव के सोहन लाल जोशी ने सिंगोली श्याम सेवा संस्थान के कार्यों में सहयोग के लिए एक ट्रेक्टर भेंट किया।

संस्थान के संरक्षक पूर्व विधायक प्रदीप कुमार सिंह के नेतृत्व में संस्थान के अध्यक्ष भवानी शंकर जोशी , उपाध्यक्ष राजेन्द्र सिंह पुरावत , कोषाध्यक्ष छगन लाल पांड्या , सचिव राधेश्याम सेन , सह सचिव दिनेश चन्द्र स्वर्णकार तथा अन्य सदस्यों ने मिल कर पिछले तीन वर्षों में सिंगोली चारभुजा के यहां संस्थान के बैनर तले जनहित के कई कार्य करवाए है।

Tags:    

Similar News