भीलवाड़ा। सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम के अंतर्गत यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के “एक पेड़ माँ के नाम” अभियान के तहत आज भीलवाड़ा सर्किट हाउस में वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित हुआ।
इस अवसर पर भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष हमीद खान मेवाती ने अल्पसंख्यक मोर्चा के कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर पौधे लगाए।
मेवाती ने कहा कि यह अभियान न केवल पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है, बल्कि मातृ–भूमि और मातृ–प्रकृति के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करने का प्रतीक भी है।
वृक्षारोपण कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और संकल्प लिया कि लगाए गए प्रत्येक पौधे की देखभाल और सुरक्षा सुनिश्चित की जाएगी।
इस अवसर पर अबू बकर नकवी पूर्व अध्यक्ष राजस्थान वक्फ बोर्ड मोर्चा, प्रदेश उपाध्यक्ष अयूब खान, हमीद शेख,प्रदेश आई.आई.टी संयोजक मोहम्मद इरशाद खान,अयूब रंगरेज, रफीक सिंधी,अजीज खान, यूसुफ रंगरेज, इमरान काजी, अब्दुल रसीद पठान, जाकिर मीर, कालू खान सिलावट, रिजवान शेख, सलीम रंगरेज, अकरम मेवफ़रोस,सहित मोर्चे के कार्यकर्ता एवम प्रबुद्धजन उपस्थित रहे ।
