अवैध खनन और ब्लास्टिंग से परेशान दरीबा के ग्रामीणों ने पुलिस अधीक्षक से की शिकायत
भीलवाड़ा (अंकुर)। ग्राम दरीबा के निवासी और कृष्णा नगर के लोग अवैध खनन और ब्लास्टिंग के खिलाफ पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा है। ग्रामीणों का कहना है कि उनके नगर के पास चंबल नदी की पानी की टंकी के पास कुछ अज्ञात लोग बड़ी मात्रा में अवैध खनन और ब्लास्टिंग करते हैं।
ग्रामीणों ने बताया कि इससे उनके मकानों में दरारें पड़ गई हैं और पानी की टंकी को भी नुकसान पहुंचा है। कई बार समझाने और मना करने के बावजूद, खनन करने वाले लोग नहीं रुकते और गाली-गलौच करते हैं।
ज्ञापन में ग्रामीणों ने बताया कि क्षेत्र काला भाटा और अनूप भूतड़ा में माईनिंग एम एल नं. 03/2020 को रद्द किया जाए और अवैध खनन करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाए। उन्होंने यह भी चेतावनी दी है कि यदि प्रशासन समय रहते कार्रवाई नहीं करता है, तो किसी भी अप्रिय घटना की जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।