महिला सहित की मौत-: घर पर गिरने व प्रोसेस हाउस में तबीयत बिगडऩे के बाद गई जान
भीलवाड़ा बीएचएन। जिले में महिला सहित दो जनों की मौत हो गई। इनमें महिला की घर पर ही गिरने से जबकि दूसरे व्यक्ति की प्रोसेस हाउस में काम करते समय अचानक तबीयत बिगडऩे के बाद जान गई।
एमजीएच चौकी सूत्रों के अनुसार, बड़लियास थाने के गेंदलिया गांव निवासी भंवर कंवर 50 घर पर अचानक गिर पड़ी। इसी तरह मूलयता कनथरिया, चित्तौडग़ढ़ हाल मंगरोप थाने के मंडपिया गांव में रहने वाले फतेह सिंह 40 पुत्र भंवरसिंह राजपूत की सोना प्रोसेस प्रथम में काम करते समय अचानक तबीयत बिगड़ गई। इन दोनों लोगों को उपचार के लिए ले जाया गया, जहां डॉक्टर्स ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।