राष्ट्रीय विद्यालय कुश्ती प्रतियोगिता में भीलवाड़ा की दो पहलवानों ने जीते कांस्य पदक

Update: 2025-11-05 08:41 GMT

गुरला (बद्रीलाल माली)। हरियाणा के पानीपत में आयोजित राष्ट्रीय विद्यालय कुश्ती प्रतियोगिता में राजस्थान के पहलवानों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए राज्य का नाम रोशन किया। भीलवाड़ा के केसरी नंदन अखाड़े की दो महिला पहलवानों ने कांस्य पदक जीतकर राजस्थान का मान बढ़ाया।

केसरी नंदन व्यायाम शाला के अंतरराष्ट्रीय कुश्ती प्रशिक्षक और सुखाड़िया स्टेडियम में कार्यरत जगदीश जाट ने बताया कि 62 किलोग्राम वजन वर्ग में चंचल माली ने तीसरा स्थान प्राप्त कर राजस्थान के लिए कांस्य पदक हासिल किया। इसी प्रकार 76 किलोग्राम वजन वर्ग में खुशी जाट ने भी तीसरा स्थान प्राप्त करते हुए एक और कांस्य पदक राजस्थान की झोली में डाला।

इस अवसर पर केसरी नंदन व्यायाम शाला के संरक्षक राधे श्याम बाहेड़िया, अध्यक्ष सुवालाल जाट, सचिव अरुण शर्मा, कोषाध्यक्ष महेश पांडे, धर्मेंद्र पारीक (नेता प्रतिपक्ष), रतन पहलवान (रेलवे), छोटू लाल माली, विष्णु नगवाल, पीयूष शर्मा, शंकर जाट, गोपाल जाट, भैरू पटेल, धनराज माली (सह प्रशिक्षक), मुकेश जाट, नवीन मारू सहित सभी व्यायाम शाला के पहलवानों ने पदक विजेता पहलवानों और प्रशिक्षकों को हार्दिक बधाई दी।

Similar News