भीलवाड़ा । शहर के विकास और नगर नियोजन के लिए काम करने वाला नगर विकास न्यास (UIT) जल्द ही 3081 भूखंडों को लॉटरी के जरिए आवंटित करेगा। न्यास का दावा है कि ये भूखंड बाजार दर से काफी कम कीमत पर दिए जाएंगे। भीलवाड़ा नगर विकास न्यास के सचिव और भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी ललित गोयल ने बताया कि यह अब तक की सबसे बड़ी आवासीय योजना है, जिसमें 3081 भूखंडों का आवंटन लॉटरी के जरिए होगा। उन्होंने कहा कि इन भूखंडों के लिए 92,152 फॉर्म बिके हैं, जिनमें से बैंकों के माध्यम से 88,372 आवेदन फॉर्म प्राप्त हो चुके हैं।
गोयल ने इस योजना को प्रदेश की सबसे बड़ी लॉटरी बताया, जिसमें पूरे राज्य के लोग शामिल होंगे। उन्होंने कहा कि सफल आवेदकों को बाजार दर से भी काफी कम कीमत पर भूखंड दिए जाएंगे। राज्य सरकार की बजट घोषणा के तहत भूखंड आवंटन लॉटरी निकालने की प्रक्रिया अपनाई गई है। गोयल ने बताया कि समय कम होने और विभागीय सॉफ्टवेयर डेवलप करने में समय लगने के कारण ऑफलाइन प्रक्रिया अपनाई गई है। हालांकि, लॉटरी की प्रक्रिया ऑनलाइन रहेगी और इसमें पूरी पारदर्शिता बरती जाएगी।