फुलडोल महोत्सव के तहत चारभुजा नाथ शहर भ्रमण को निकलेंगे 29 को

भीलवाड़ा | माहेश्वरी समाज श्री चारभुजा जी मंदिर ट्रस्ट के तत्वाधान हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी चैत्र कृष्णा अमावस्या 29 मार्च शनिवार को माहेश्वरी समाज के बड़े मंदिर में प्रातः 6 बजे विधि विधान पूर्वक पंडितों द्वारा दुग्ध अभिषेक, छप्पन भोग झांकी दर्शन प्रातः 10 बजे महा आरती दोपहर 12:15 बजे उसके बाद छप्पन भोग प्रसाद वितरण का आयोजन रहेगा फूलडोल महोत्सव के तहत भगवान चारभुजा नाथ की विशाल शोभायात्रा निकाली जाएगी शोभायात्रा बड़े मंदिर से होते हुए धान मंडी, सांगानेरी गेट,
दूधाधारी गोपाल मंदिर ,भदादा मोहल्ला, कृष्ण मोहल्ला, माणिक्य नगर होते हुए बड़े मंदिर पहुंचेगी जिसके तहत चारभुजा नाथ के प्रतीक के रूप में राधा कृष्ण की प्रतिमाए चांदी के बेवान में बैठाकर साय 4 बजे से शहर भृमण को निकलेंगे जो 30 मार्च को प्रातः 7:30 बजे पुन मंदिर प्रस्थान करेंगे जहां बेवान की आरती की जाएगी छप्पन भोग की तैयारी को लेकर आज से ही मंदिर प्रांगण बड़े मंदिर की बगीची में भगवान चारभुजा नाथ के षटरस 6 रसों द्वारा तैयार छप्पन भोग का निर्माण कार्य हलवाइयों द्वारा शुरू कर दिया गया है फूलडोल महोत्सव के लिए विभिन्न समितियां व प्रभारी बनाए गए इसके तहत मीटिंग आयोजित की गई जिसमें छप्पन भोग व्यवस्था बद्रीलाल डाड, छप्पन भोग सजावट कैलाश बाहेती, सामग्री क्रय समिति सत्यनारायण सोमानी, प्रसाद निर्माण एवं श्रृंगार समिति रमेश चंद्र बाहेती, प्रसाद वितरण समिति रामेश्वर तोषनीवाल, प्रसाद सजावट रमेश चंद्र बाहेती,शोभायात्रा एवं जुलूस उदयलाल समदानी, विधि प्रकोष्ठ एडवोकेट रमेश जागेटिया, मंदिर सजावट एवं दानपात्र चंद्र सिंह तोषनीवाल, वित्त समिति सुनील कुमार सोनी सहित पूरे ट्रस्ट को सम्मिलित किया गया