
आकोला (रमेश चंद्र डाड) कस्बे सहित क्षेत्र के होलीरड़ा,चांदगढ़, नाहरगढ़, रानीखेड़ा, गेतापारोली, जीवा का खेड़ा ,गेगा का खेडा ,रघुनाथपुरा अडसीपुरा इंदोकडा का झुंपडिया, श्रीपुरा, थंला, मेहता जी का खेडा, सुरास, सिंगोली चारभुजा, बंरूदनी, बडलियास, दोवनी गांवो में सोमवार को महिलाओं ने सज धज कर ईश्वर व पार्वती के रूप में गणगौर की पूजा अर्चना की ,कहानियां सुनी व्रत उपवास किये । तथा अपने सुहाग की लंबी उम्र की कामना व परिवार व क्षेत्र के खुशहाली की कामना की।