
पुर उपनगर पुर मेआज ईद का त्योहार धूमधाम से मनाया जा रहा है। रविवार शाम को ईद का चांद नजर आने के बाद आज सोमवार को ईद मनाई गई।अंजुमन सेकेट्री रफीक पठान ने बताया कि खेल मोहल्ला स्थित अंजुमन से मौलाना युनुस अंसारी की सवारी ईदगाह के लिए रवाना हुई।और पुर के ईदगाहा मे ग्रामवासियो ने ईद उल फितर की नमाज अदा की। वही देश मे अमन चेन की दुआ मांगी । अंजुमन सेकेट्री ने पूरे साल का आय व्यय का ब्यौरा पेश किया साथ ही पुलिस प्रशासन का शुक्रिया अदा किया
नमाज के बाद लोगो ने एक दूसरे को गले लग कर ईद की मुबारकबाद दी।