प्रभात फेरी संग मनाया - नव वर्ष महोत्सव

By :  vijay
Update: 2025-03-31 11:54 GMT
प्रभात फेरी संग मनाया - नव वर्ष महोत्सव
  • whatsapp icon

भीलवाडा -स्थानीय नीलकंठ महादेव मंदिर से पूरे शास्त्रीनगर क्षेत्र में प्रातः प्रभात फेरी भक्तिमय वातावरण मे निकाली गई जिसमें भक्त श्रद्वालुओं के हाथो मे भगवा ध्वज लिया हुआ था तथा ढोल मंजिरो पर भगवान की रामनाम की धुन के साथ गाते-नाचते हुए नव वर्ष महोत्सव पूरे हर्षाेल्लास के साथ मनाया गया।

राजेन्द्र दमानी ने जानकारी देते बताया कि रास्ते मे जगह-जगह पर स्वागत किया गया।

इस अवसर पर पुरुषोतम जैथलिया, सुरेश दमानी, प्रहलाद, भैरुदान, शंकर, सत्यनारायण शर्मा, भैरूलाल बैरवा, राम प्रसाद, बिहारी लाल सेन, हरिनारायण मोदानी, महेश नुवाल, रवि जाजू, मुकेश नालदा, अनूप काबरा, बजरंग, हरि मुंदड़ा, भवानी कोठारी, पवन बजाज आदि का सहयोग रहा महिलाओं ने भी बढ़कर भाग लिया।

Tags:    

Similar News