मेहता जी का खेड़ा के देवनारायण मंदिर का अज्ञात चोरों ने दानपात्र तोड़ कर नगदी चोरी की

By :  vijay
Update: 2025-06-28 17:49 GMT
मेहता जी का खेड़ा के देवनारायण मंदिर का अज्ञात चोरों ने दानपात्र तोड़ कर नगदी चोरी की
  • whatsapp icon


आकोला ( रमेश चंद्र डाड)क्षैत्र के मेहता का खेड़ा गांव में स्थित तालाब के पास गुजरिया देवनारायण मंदिर का दानपात्र तोड़ कर अज्ञात चोर ने नकदी चुरा ली।

पुजारी देवा लाल को सुबह 6 बजे मंदिर की सफाई करने आने पर मंदिर में दानपात्र का ताला टूटा हुआ मिला।इस सम्बन्ध में भोपाजी पुजारी देवा लाल दरोगा ने बीगोद थाने में चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई। बीगोद पुलिस ने घटना स्थल का पहुंचकर मौका मुआयना किया। अनुसंधान शुरू किया।

Tags:    

Similar News