करंट से वानर राज घायल

Update: 2025-11-29 18:13 GMT

आकोला (रमेश चन्द डाड़ ) आकोला मे बस स्टैंड पर नरसिंह माता जी के मंदिर के पास 11 हजार kv लाइन से वानर राज के करंट आने से वानर राज गंभीर रूप से घायल हो गया घायल वानर राज को ग्रामीणो के सहयोग से व बजरंग दल कार्यकर्ता किशन सेन भंवर साहू कालू गोस्वामी महावीर भाट राहुल धोबी कैलाश सालवी आदि के सहयोग से सवाईपुर लाया गया जहाँ पशु कम्पाउंडर सवाईपुर निवासी रवि शंकर श्रोत्रिय ने प्राथमिक उपचार किया हालत मै सुधार होने पर वापिस आकोला मै तेजाजी के मंदिर मै छोड़ा गया ग्रामीणों ने बताया कि आए दिन मंदिर के बाहर 11 हजार के वी लाइन से आए दिन ये हादसे होते रहते है कही बार प्रशासन को 11 हजार के वी लाइन को हटाने के लिए अवगत कराया पर नहीं हटाई जिससे आए दिन ये हादसे होते रहते है

Tags:    

Similar News