भारत विकास परिषद उत्तर पश्चिम रीजन के विभिन्न सदस्य मनोनीत
By : मदनलाल वैष्णव
Update: 2025-03-19 11:15 GMT
भीलवाड़ा । भारत विकास परिषद उत्तर पश्चिम रीजन के विभिन्न सदस्य मनोनीत किए गए। रीजनल महासचिव सीए संदीप बाल्दी ने बताया कि गतिविधि संस्कार का संरक्षक डॉक्टर त्रिभुवन शर्मा बीकानेर, सदस्य मुकेश लाठी भीलवाड़ा को सेवा गतिविधि का सहसंयोजक जयराज आचार्य उदयपुर एवं सदस्य विनोद आढ़ा सूरतगढ़, संपर्क गतिविधि का सदस्य हरिप्रसाद शर्मा सवाई माधोपुर, महिला गतिविधि सदस्य डॉक्टर आशा मेहता बांसवाड़ा, पर्यावरण गतिविधि का सहसंयोजक मुकुन सिंह राठौड़ भीलवाड़ा, सदस्य संजीव अग्रवाल भिवाड़ी, ट्रस्ट गतिविधि का सदस्य सीए मनीष अग्रवाल झुंझुनू को बनाया गया।