मालीखेड़ा में ट्रांसफॉर्मर तेल चोरी की बढ़ीं वारदातें ,: ग्रामीणों ने बिजली विभाग और पुलिस पर लगाया लापरवाही का आरोप

Update: 2025-11-08 13:52 GMT

 

भीलवाड़ा। मालीखेड़ा इलाके में एक ही रात में 12 से अधिक स्थानों पर ट्रांसफॉर्मर से तेल चोरी की घटनाएं सामने आई हैं। इस बार चोरों ने ड्रिल मशीन का इस्तेमाल कर ट्रांसफॉर्मर के निचले हिस्से में छेद कर तेल निकालना आसान बना लिया। इस तरीके से चोरी तेज़ होती है और बिजली का झटका लगने का खतरा नहीं रहता, इसलिए आसपास के किसानों को तुरंत घटना का पता नहीं चलता।

ग्रामीणों का कहना है कि बिजली विभाग और पुलिस की लापरवाही के कारण चोरों के हौसले बढ़ गए हैं। विभागीय प्रक्रियाओं में देरी के कारण ट्रांसफॉर्मर बदलने में समय लगता है, जिसका सीधा नुकसान किसानों को उठाना पड़ रहा है

Tags:    

Similar News