ग्राम पंचायत परिसीमन के विरोध में ग्रामीणों का प्रदर्शन, सौंपा ज्ञापन

By :  prem kumar
Update: 2025-04-15 11:09 GMT
ग्राम पंचायत परिसीमन के विरोध में ग्रामीणों का प्रदर्शन,  सौंपा ज्ञापन
  • whatsapp icon

 जहाजपुर ( मोहम्मद आज़ाद नेब) जहाजपुर एवं खजूरी पंचायत समिति क्षेत्र की ग्राम पंचायतों में हाल ही में किए गए नए परिसीमन को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश पनप रहा है। मंगलवार को अलग-अलग गांवों से आए ग्रामीणों ने उपखंड कार्यालय पहुंचकर उपखंड अधिकारी राजकेश मीणा को ज्ञापन सौंपा और परिसीमन के खिलाफ अपना विरोध दर्ज कराया।

ग्रामीणों का आरोप है कि यह परिसीमन जनहित के बजाय राजनीतिक लाभ को ध्यान में रखते हुए किया गया है। उन्होंने बताया कि नये परिसीमन में न तो भौगोलिक सीमाओं का ध्यान रखा गया है और न ही जनसंख्या संतुलन का। इससे क्षेत्र में प्रशासनिक असंतुलन उत्पन्न होगा और आमजन को कठिनाइयों का सामना करना पड़ेगा।

सबलपुरा, सुभाष नगर, काबरी, हरसलों की झोपड़ियां, बांकरा सहित कई गांवों से पहुंचे ग्रामीणों ने एक सुर में परिसीमन की पुनः समीक्षा की मांग की। ग्रामीणों ने चेतावनी दी कि यदि जल्द ही इस मुद्दे का समाधान नहीं किया गया तो वे आगामी चुनावों में मतदान का बहिष्कार करेंगे।

Similar News